Saturday, April 22, 2006
 

प्रशंसनीय पाठ्यपुस्तक -- पर केवल अंग्रेज़ी में?

NCERT की राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा और भाषा-शिक्षा के वेषय में उसकी क़ाबिल-ए-तारीफ़ अनुशंसाओं के बारे में पहले भी लिख चुका हूँ। उसी रूपरेखा के अनुसार पाठ्यपुस्तकें रची गयी हैं जो अगले शैक्षिक वर्ष से इस्तेमाल की जाएँगी। इतिहास पाठ्यपुस्तकों की प्रशंसा जाने-माने इतिहासकार सुमित सरकार ने अंग्रेज़ी अख़बार The Hindu में अभी की है

प्रोफ़ेसर सरकार का ऐलान है कि ये रंगीन पुस्तकें "इतिहास को एक सृजनात्मक ढंग से पढ़ाती हैं"। पूरे इतिहास से परिचित कराने का प्रयास छोड़ना; सिर्फ़ कुछ ख़ास हादसों पर ग़ौर करना; क्लास में वाद-विवाद को प्रमुख बनाना; कपड़ों और क्रिकेट के इतिहास जैसे "मामूली" विषयों पर भी विचार-विमर्श करना -- यह हैं कुछ ख़ासियतें इस पाठ्यपुस्तक की।

इन पाठ्यपुस्तकों को आप NCERT के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

आशा रखते हैं कि ऐसी ख़ूब पाठ्यपुस्तकें भारत की अन्य भाषाओं में भी जल्दी ही उप्लब्ध होंगी। उच्च कोटी के शिक्षा साधनों की भारतीय भाषाओं में सख़्त ज़रूरत है।

आपके विचार:
गिरिधर जी ,
एक बहस देखियेगा http://www.akshargram.com/paricharcha/viewtopic.php?id=605
 
Post a Comment

<< पहला पन्ना

This page is powered by Blogger. Isn't yours?